रांची-पद्मश्री मुकुंद नायक की सफल सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है. उनके पुत्र नंदलाल नायक ने जानकारी दी है कि पहले उनके हाथ-पैरों में जरा भी हरकत नहीं थी. अब हल्की मूवमेंट हो रही है. वे अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. मुकुंद नायक के स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है.
संगीत नाट्य अकादमी के राजीव दास सहित कई लोग पद्मश्री मुकुंद नायक का हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. अभी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पद्मश्री मुकुंद नायक की हालत पर चिंता व्यक्त की थी. उनके निर्देश पर संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर उनके पुत्र से मुकुंद नायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है. पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद रांची से उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया.
पद्मश्री मुकुंद नायक नागपुरी के प्रख्यात कलाकार हैं. वे नागपुरी नृत्य व गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें 2017 में पद्मश्री तथा 2019 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने नागपुरी नृत्य झूमर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है.
Renowned Nagpuri artist Padma Shri Mukund Nayak is undergoing treatment at Max Hospital in Delhi. His son Nandlal Nayak stated that his health is improving, and he's under doctors' supervision. Previously, Mukund had no movement in his hands and legs, but now there's slight movement.
Prime Minister Narendra Modi expressed concern over Mukund's health and instructed Culture Minister Gajendra Singh Shekhawat to visit him. Shekhawat assured all possible assistance on behalf of the PM.
Mukund Nayak is famous for Nagpuri dance and songs and was awarded Padma Shri in 2017 and Sangeet Natak Akademi Award in 2019. He has taken Nagpuri Jhumar dance to international levels.
0 Comments:
Post a Comment