Advertisement

Advertisement

Saturday, November 2, 2024

सरायकेला में ध्वनि प्रदूषण: एक बढ़ती समस्या

सरायकेला : दिवाली पर जमशेदपुर शहर के आसपास लगभग सभी इलाकों में तय मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण रिकार्ड किया गया है। 
झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पार्षद) दीपावली की रात शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की है। जिसमें पाया गया है कि पिछले साल की अपेक्षा शहर में दीपावली के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ मिला है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि आदित्यपुर एवं जमशेदपुर में ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र से ध्वनि प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया है। 
जिसमें मुख्य रूप से आदित्यपुर एस टाइप चौक, इंदिरा चौक पान दुकान गोपाल मैदान बिस्टुपुर, टीएमएच अस्पताल बिस्टुपुर, साकची गोल चक्कर और न्यू कोर्ट साकची के पास ध्वनि प्रदूषण स्तर नापा गया है। प्रदूषण पर्षद के कर्मचारियों ने बताया कि स्पॉट डाटा के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण का लेवल काफ़ी बढ़ा हुआ है।
केवल 2 घंटे आतिशबाजी की थी छूट

झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व में रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक केवल 2 घंटे तक आतिशबाजी की छूट दी गई थी। हालांकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में इस नियम की अनदेखी कर देर रात तक आतिशबाजी की गई है। जो कि नियम के विरुद्ध था।
बाईट - गणेश कुमार, कर्मचारी, झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड
Seraikela Grapples with Rising Noise Pollution
In Seraikela, noise pollution levels exceeded permitted limits during Diwali celebrations, despite restrictions. The Jharkhand Pollution Control Board monitored noise levels at key locations in Jamshedpur and found significant increases compared to last year.
According to board employees, noise pollution was recorded at Adityapur and Jamshedpur using sound-measuring instruments. Key areas monitored included Adityapur's S-Type Chowk, Indira Chowk, Gopal Maidan Bistupur, TMH Hospital Bistupur, Sakchi Gol Chakkar, and New Court Sakchi.
Data revealed elevated noise pollution levels. However, the board had permitted fireworks only between 8 pm and 10 pm. Despite this, residents flouted rules and burst crackers late into the night.

Byte: Ganesh Kumar, Employee, Jharkhand Pollution Control Board

0 Comments:

Post a Comment