डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में संबोधित किया। कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है। यह सरकार सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है।
बोकारो: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के विरोध में हूंकार भरी। उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में संबोधित किया। कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है। यह सरकार सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है। बहू को पैसे देने के लिए राज्य सरकार ने सास-ससुर की पेंशन को रोक दिया है। इसके विपरीत, एनडीए की सरकार सही तौर पर महिलाओं का सम्मान करती है। हमने महिलाओं को राजनीतिक मजबूती के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया था और आर्थिक मजबूती के लिए स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत की थी।
आजसू पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड में प्रथम चरण के 43 सीटों पर हुए मतदान में लोगों ने जो उत्साह दिखाया, वही आगे भी बना रहेगा और उक्त उत्साह एनडीए की जीत में बदलेगा। यह रुझान एनडीए की जीत का आधार है। पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। डुमरी विधानसभा सीट की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के परिवार ने पिछले बीस साल से अधिक समय से डुमरी क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। इसलिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार के चुनाव में यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तत्पर हैं। उन्होंने डुमरी क्षेत्र की जनता से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देने की अपील की।
यह चुनाव डुमरी की दशा व दिशा बदलने वाला है
आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि यह चुनाव डुमरी की दशा व दिशा बदलने वाला है। अपनी मेहनत से क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए हम संकल्पित हैं। मेरे दिवंगत पति सह झारखंड आंदोलनकारी दामोदर महतो के संघर्ष को डुमरी की जनता ने बेहद करीब से देखा है। यहां की जनता ने इस बार अपना आशीर्वाद एनडीए को देने का मन बना लिया है। झारखंड की हेमंत सरकार ने महिलाओं, युवाओं व किसानों को ठगने का काम किया है। बूढ़े-बुजुर्ग लोगों की पेंशन को रोककर उनकी समस्याओं को बढ़ाने का काम किया है। झारखंड को झामुमो-कांग्रेस राज ने बर्बाद कर दिया है। झारखंड का समुचित विकास एनडीए के कुशल नेतृत्व में ही संभव है।
AJSU Party supremo Sudesh Kumar Mahato raised voice against India Alliance in Dumri assembly constituency.
He addressed the Vijay Sankalp Sabha organized at Kanjikiro football ground of Nawadih block under Dumri assembly constituency in the presence of Union Home Minister Amit Shah. He said that the Hemant government in Jharkhand has insulted the decision of the people. This government is talking about giving respect to the transfer of money of schemes like Sarvajan Pension and Har Ghar Jal by putting it in the account of women.
Bokaro: AJSU Party supremo Sudesh Kumar Mahato raised voice against India Alliance in Dumri assembly constituency on Thursday. He addressed the Vijay Sankalp Sabha organized at Kanjikiro football ground of Nawadih block under Dumri assembly constituency in the presence of Union Home Minister Amit Shah. He said that the Hemant government in Jharkhand has insulted the decision of the people. This government is talking about giving respect to the transfer of money of schemes like Sarvajan Pension and Har Ghar Jal by putting it in the account of women. The state government has stopped the pension of mother-in-law and father-in-law to give money to the daughter-in-law. On the contrary, the NDA government truly respects women. We had worked to give 50 percent reservation to women for political strength and started self-help groups for economic strength.
The AJSU Party supremo said that the enthusiasm shown by the people in the first phase of voting on 43 seats in Jharkhand will continue in the future as well and the said enthusiasm will turn into NDA's victory. This trend is the basis of NDA's victory. It is now clear from the first phase of voting that NDA is moving towards a big victory. The family of AJSU candidate Yashoda Devi of Dumri assembly seat has served the people of Dumri area for more than twenty years. Therefore, the voters of Dumri assembly constituency are ready to give results in favor of Yashoda Devi in this election. He appealed to the people of Dumri area to cast their valuable votes in favor of NDA candidate Yashoda Devi.
AJSU Party candidate Yashoda Devi said that this election is going to change the condition and direction of Dumri. We are determined to change the picture of the area with our hard work. The people of Dumri have seen the struggle of my late husband and Jharkhand agitator Damodar Mahato very closely. This time the people here have decided to give their blessings to the NDA. The Hemant government of Jharkhand has cheated women, youth and farmers. By stopping the pension of old people, they have increased their problems. Jharkhand has been ruined by the JMM-Congress rule. The proper development of Jharkhand is possible only under the efficient leadership of the NDA.
0 Comments:
Post a Comment