Advertisement

Advertisement

Monday, November 25, 2024

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयुष्मान योजना की शुरुआत

चेयरमैन एम. एन. सिंह ने बताया कि अस्पताल ने एक माह में 70 गंभीर मरीजों के सफल ऑपरेशन सस्ती दरों पर किए हैं

सरायकेला : आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में अब आयुष्मान भारत योजना की सुविधा शुरू हो गई है
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनएसएमसीएच के चेयरमैन एम. एन. सिंह ने बताया कि अस्पताल ने एक माह में 70 गंभीर मरीजों के सफल ऑपरेशन सस्ती दरों पर किए हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब अस्पताल में मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी।
एम. एन. सिंह ने बताया कि अस्पताल में पिछले एक महीने में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ है, जिनमें कई जटिल मामले भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि एनएसएमसीएच ने हमेशा से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। आयुष्मान योजना की शुरुआत से एनएसएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। चेयरमैन ने यह भी कहा कि अस्पताल भविष्य में और अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अपने सामाजिक और चिकित्सा दायित्व को निभाने में लगातार आगे बढ़ रहा है और आयुष्मान योजना की शुरुआत इसके सेवा विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ayushman Yojana launched in Netaji Subhash Medical College and Hospital

Chairman M. N. Singh said that the hospital has successfully operated 70 serious patients in a month at affordable rates

Seraikela: Ayushman Bharat Yojana facility has now started in Netaji Subhash Medical College and Hospital (NSMCH) located in Adityapur
Giving information in this regard, NSMCH Chairman M. N. Singh said that the hospital has successfully operated 70 serious patients in a month at affordable rates. Let us tell you that under the Ayushman Bharat scheme, now patients will get the facility of cashless treatment in the hospital. This scheme will prove helpful in providing high level medical services to the patients of economically weaker section.

M. N. Singh said that 70 serious patients have been successfully operated in the hospital in the last one month, which also included many complex cases. He said that NSMCH has always tried to provide quality treatment to the patients at affordable rates. With the introduction of Ayushman Yojana, the number of patients in NSMCH is likely to increase. The chairman also said that the hospital is committed to adding more state-of-the-art facilities in the future. Netaji Subhash Medical College and Hospital is constantly moving forward in fulfilling its social and medical responsibility and the launch of Ayushman Yojana is an important step in expanding its services.

0 Comments:

Post a Comment