Advertisement

Advertisement

Wednesday, November 27, 2024

सेल्फ मेड युवा एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्ट्रगल की कायम की नई मिसाल, अब करोड़ों में एक फिल्म

नए बॉलीवुड एक्टर्स में कार्तिक आर्यन का अपना स्पेशल पोजिशन है। इस बात की दाद देनी पड़ेगी कि अगर 34 साल के इस एक्टर ने अपने जीवन में एक बार लक्ष्य तय कर लिया कि ऐक्टर ही बनना है, तो अपने सफर को लगातार आगे बढ़ाते रहा। भले इस मार्ग में बार-बार उसे असफलताओं का सामना करना पड़ा। यह उदाहरण औरों के लिए प्रेरित भी करता है कि अगर असफलता से घबराए बिना अपने मार्ग पर आगे बढ़ते जाइए तो सफलता जरूर मिलेगी।
13 साल पहले शुरू किया था फिल्मी करियर

 एक बार सफलता ने कदम चूमना शुरू किया तो इस एक्टर ने कभी अपना कदम पीछे नहीं हटाया। आज की हकीकत है कि कार्तिक फिल्मों के लिए अब करोड़ों में फीस लेते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत कम फीस मिली थी। बॉलीवुड में कार्तिक 13 साल गुजार चुके हैं। उन्होंने 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था। उसके बाद तो एक्टर ने बॉक्स ऑपिस पर तहलका मचा दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सेल्फ मेड स्टार बने कार्तिक आर्यन

अब वह फिल्म इंडस्ट्री के सेल्फ मेड स्टार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड में किसी गॉडफादर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है।
पहले एक विज्ञापन के लिए मिलते थे ₹1500

यह साल कार्तिक आर्यन के लिए बहुत बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है, जिसमें इस साल की ‘चंदू चैंपियन‘ और ‘भूल भुलैया 3‘ भी शामिल है जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाला मचा रही है। भी एक विज्ञापन से 1500 रुपए कमाने वाले कार्तिक आज हर फिल्म के लिए करोड़ो चार्ज करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपने सपनों के बारे में मम्मी-पापा को नहीं बताया था क्योंकि वो मुझे सपोर्ट नहीं कर पाते। घरवालों को लगता था कि मैं मुंबई में पढ़ाई कर रहा था जबकि में एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहा था।

गर्व है कि इतना स्ट्रगल किया

आर्यन ने बताया, ‘मुझे ऑफर भी नहीं मिल रहे थे। सब कुछ खुद ही करना पड़ता था, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने इतना स्ट्रगल किया है। मैं आज भी किसी पर डिपेंड नहीं हूं। शुरुआत में फेसबुक, गूगल पर ऑडिशन की तलाश करता था। उसी से जानकारी मिलती थी। ढाई से तीन साल बाद ‘प्यार का पंचनामा’ मिली। मैं कभी नहीं सोचता हूं कि पिछली दो फिल्में हिट हुई हैं तो अगली भी हिट होंगी। आप में टैलेंट हो तो कोई दिक्कत नहीं है। अब बिल्कुल स्थिति बदल चुकी है।

Self-Made Young Actor Kartik Aaryan Sets a New Benchmark of Struggle, Now Charges Crores Per Film

Among the new Bollywood actors, Kartik Aaryan holds a special position. Credit must be given to the 34-year-old actor who, once he decided to pursue acting as his goal, continued moving forward despite repeated failures along the way. His journey serves as an inspiration to others that success is attainable if one persists on their path without fearing failure.
Began Film Career 13 Years Ago

Once success started coming his way, Kartik never looked back. Today, he charges crores for films, but for his first film, he earned a minimal fee. Kartik has spent 13 years in Bollywood, debuting in 2011 with the film Pyaar Ka Punchnama. From then on, he created waves at the box office and carved out his niche without ever retreating.

Kartik Aaryan: A Self-Made Star

Today, Kartik is recognized as a self-made star in the film industry. He has achieved this status not with the backing of a godfather but purely through his talent and perseverance.
Earned ₹1500 for His First Advertisement

This year has been remarkable for Kartik Aaryan. He has delivered multiple hit films, including Chandu Champion and Bhool Bhulaiyaa 3, both of which are creating a storm at the box office. From earning ₹1500 for an advertisement in the early days, Kartik now charges crores for each film. In an interview, he revealed, “I didn’t tell my parents about my dreams because they wouldn’t have supported me. They thought I was studying in Mumbai, but I was struggling to become an actor.”
Proud of His Struggles

Kartik shared, “I wasn’t getting any offers. I had to do everything myself, but I’m proud of the struggles I faced. Even today, I’m not dependent on anyone. In the beginning, I used to look for auditions through Facebook and Google. That’s how I found opportunities. After two-and-a-half to three years, I landed Pyaar Ka Punchnama. I never assume that just because my last two films were hits, the next one will be too. If you have talent, nothing else matters. The situation has completely changed now.”

0 Comments:

Post a Comment