Advertisement

Advertisement

Friday, November 15, 2024

बेरमो में खूब दहाड़े छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल*


उन्होंने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के संडेबाजार स्थित फुटबाल ग्राउंड में इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों के दौरान देश में जो भी बनाया, उसे भारतीय जनता पार्टी आज बेचने का काम कर रही है।

बोकारो जिला के बेरमो में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खूब दहाड़े। उन्होंने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के संडेबाजार स्थित फुटबाल ग्राउंड में इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया।कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों के दौरान देश में जो भी बनाया, उसे भारतीय जनता पार्टी आज बेचने का काम कर रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के लोगों को बांटने और काटने की बात कर रहे हैं। जबकि इंडिया गठबंधन जोड़ने और विकास की बात करता है। योगी आदित्यनाथ जैसे साधु-सन्यासी को देश के बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर पढ़ोगे तो बढ़ोगे का नारा देना चाहिए, लेकिन वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं। कहा कि बीजेपी सरकार जुल्मलेबाजों की सरकार है, जिसने नोटबंदी की और दूध व आटा पर भी जीएसटी लगाई। उसकी 15 लाख रुपये देने सहित हर घोषणा जुमलाबाजी साबित हुई। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में जो विकास हुआ है, वो बीजेपी को हजम नहीं हो रहा है। यहां इंडिया गठबंधन की सरकार ने महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों व बेटियों को सम्मान देने का काम किया है। झारखंड बिरसा मुंडा की धरती है। यहां के लोग हेमंत सोरेन के विजन को ही पुनः आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा गैस सिलेंडर
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी राज्य से आए हुए लोगों को रहने-बसने व सम्मान देने का काम करती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोग हिंदुस्तान को धर्म व जाति में बांटने में लगे हुए हैं। कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जब-जब भूपेश बघेल जी ने संडेबाजार ग्राउंड में अपना कदम रखा, तब-तब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने यहां से विजय पाया है। कहा कि झारखंड में पुनः इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दी जाएगी। जबकि गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।


इंटक नेता सुबोध सिंह पवार ने किया सभा का संचालन सभा का संचालन इंटक नेता सुबोध सिंह पवार ने किया। मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता राजेश ठाकुर, विधायक बालेश्वर साहू, बिहार के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, युवा आयोग के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, मुखिया पुष्पा देवी, चिंता देवी, पंसस रूमा देवी व ज्योति कुमारी सहित श्यामल कुमार सरकार, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, परवेज अख्तर, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, रंजीत महतो, भोलू खान, पम्मी सिंह, मो. आरिफ, किशोरी शर्मा, हरिमोहन सिंह, उज्ज्वल चक्रवर्ती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Bhupesh Baghel Roars in Bermo

He addressed an election rally held at the football ground in Sunday Bazaar, Bermo Assembly constituency, in support of Kumar Jaimangal, alias Anoop Singh, the candidate of the INDIA alliance and Congress Party. He stated that whatever the Congress Party has built over the past 70 years, the Bharatiya Janata Party (BJP) is now selling it off.
Former Chief Minister of Chhattisgarh, Bhupesh Baghel, roared strongly in Bermo of Bokaro district on Thursday. He addressed the election rally held at the football ground in Sunday Bazaar, Bermo Assembly constituency, supporting the INDIA alliance and Congress Party candidate Kumar Jaimangal, alias Anoop Singh.
 He stated that everything the Congress Party has built over the past 70 years is now being sold off by the BJP. He also criticized Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, saying that he speaks of dividing and separating people in the country, while the INDIA alliance focuses on unity and development. Baghel commented that instead of spreading hate, monks like Yogi Adityanath should encourage children to progress with slogans like "Study, and you will grow." 
He labeled the BJP government as one of oppression, citing demonetization and the imposition of GST on essential goods like milk and flour, while noting that all their promises, like giving 1.5 million rupees, have turned out to be hollow. He added that the development under the leadership of Chief Minister Hemant Soren in Jharkhand is something the BJP cannot digest. The INDIA alliance government here has worked to honor women, youth, the elderly, and daughters. He emphasized that Jharkhand is the land of Birsa Munda, and the people here will continue to advance Hemant Soren's vision.
Gas Cylinders to be Made Available for 450 Rupees

Bermo MLA Kumar Jaimangal said that their government works to provide respect and a place to live for people coming from any state, while BJP is busy dividing India based on religion and caste. He remarked that it is their good fortune that whenever Bhupesh Baghel set foot on the Sunday Bazaar ground, the Congress candidate has emerged victorious. He added that after the INDIA alliance government is re-elected in Jharkhand, the amount provided under the Manaya Samman Yojana will be increased from one thousand to 2,500 rupees, and gas cylinder prices will be reduced to 450 rupees.
INTUC Leader Subodh Singh Pawar Conducted the Event

The event was conducted by INTUC leader Subodh Singh Pawar. Senior Congress leaders like Rajesh Thakur, MLA Baleshwar Sahu, Bihar Congress MLA Chhatrapati Yadav, Jharkhand State Youth Commission President Kumar Gaurav, Congress State Secretary Pramod Singh, village head Pushpa Devi, Chinta Devi, Panchayat Samiti members Ruma Devi, Jyoti Kumari, and prominent individuals including Shyamal Kumar Sarkar, Ajay Kumar Singh, Virendra Kumar Singh, Parvez Akhtar, Chhedi Nonia, Shivanandan Chauhan, Ranjeet Mahto, Bholu Khan, Pammi Singh, Md. Arif, Kishori Sharma, Harimohan Singh, Ujjwal Chakraborty, and others were present.



0 Comments:

Post a Comment