झारखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरसा, बोकारो और बेरमो में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बसने की इजाजत देकर झामुमो राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन झारखंड को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है। इंडी वाले सिर्फ झारखंड को लूटने आए हैं। राज्य में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने का काम किया जा रहा है। लैंड जिहाद और लव जिहाद के जरिये झारखंड में रोहिंग्याओं को घुसाने का काम हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को खत्म करने के लिए "योगी मॉडल" पर काम करना होगा। यूपी की तरह झारखंड में भी ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के लिए राज्य में जगह नहीं होनी चाहिए। रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे, लव जिहाद के माध्यम से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे।
सीएम योगी ने यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में जो दंगे करता है, उसकी यात्रा फिर जहन्नम में होती है। उसके बाद उसके लिए कोई जगह नहीं बचती। अगर कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है, तो उसका ऐसा हाल किया जाता है कि पाकिस्तान भी कांप जाता है। प्रदेश में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य बनाया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बने। अगर झारखंड विकास करेगा तो देश भी विकास करेगा। लेकिन पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया है। कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो ने मिलकर झारखंड को लूटने का काम किया है। लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार बनने जा रही है।
Jharkhand: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressed election rallies in Nirsa, Bokaro, and Bermo. During this, CM Yogi said that by allowing Bangladeshi infiltrators and Rohingyas to settle in Jharkhand, the JMM is posing a threat to the state's existence. He claimed that the INDIA alliance is trying to make Jharkhand a hub for Naxalites, and that they have come to exploit Jharkhand. Rohingya Muslims are being infiltrated into the state through Land Jihad and Love Jihad.
CM Yogi said that to end Love Jihad and Land Jihad in Jharkhand, the "Yogi model" needs to be implemented. He urged people to ensure a double-engine government in Jharkhand, like in UP, to end Love Jihad and Land Jihad. He said that there should be no place for those who spread loot and corruption in the state. They will rob employment opportunities, creating a crisis, and occupy your land through Love Jihad.
Citing the example of UP, CM Yogi said that anyone who causes riots in UP ultimately finds their journey ending in hell, with no place left for them afterward. If someone tampers with the security of our citizens, they are dealt with so strictly that even Pakistan trembles. BJP-NDA government is set to be formed in the state. He mentioned that Atal Bihari Vajpayee created the state of Jharkhand on November 15, 2000, with the dream of making it a developed state. If Jharkhand progresses, the country will also progress. However, over the past 24 years, Jharkhand has regressed under the loot orchestrated by Congress, RJD, and JMM. But now, the people of the state have decided that a BJP government will be formed.
0 Comments:
Post a Comment