Advertisement

Advertisement

Sunday, November 24, 2024

लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि : बाबूलाल मरांडी

लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि : बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है, लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। भाजपा इन परिणामों की गहन समीक्षा करेगी।भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने 23 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपने वादों के साथ जनता के बीच गए। जनता ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं। हेमंत सोरेन जी को बधाई देते हैं, जो इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले नेता हैं। उनको जनता का समर्थन मिला है..
भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। इस उम्मीद के साथ कि जनता से उन्होंने जो वायदे किए हैं, 2019 की तरह भूला नहीं देंगे। इस बार जो वादा किए हैं, उसे पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है। झारखंड के हर विधानसभा क्षेत्र में जनता का जो सहयोग मिला, इसके लिए मैं जनता को नमन करता हूं। उनका आदेश स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि इस बात को फिर से दोहराना चाहूंगा कि लोकतंत्र में जो विपक्ष की सशक्त भूमिका मिली है, उसे निभाएंगे..
झारखंड के हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक सहयोग भी करेंगे। जरूरत पड़ा तो संघर्ष भी करेंगे।डॉ राय ने कहा कि इसी चुनाव के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव संपन्न हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति के रूप में चुनाव लड़ा था। 288 विधानसभा सीट में 228 की अप्रत्याशित बढ़त के साथ वहां की जनता ने भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का सहयोग किया है। सरकार बनाने का मौका दिया है। महाराष्ट्र की जनता का अपनी तरफ से अभिनंदन करता हूं। महाराष्ट्र की जीत पर हमें खुशी है।डॉ राय ने कहा कि झारखंड के जो परिणाम हैं, उसकी हम समीक्षा करेंगे। चिंतन करेंगे। मंथन करेंगे..
फिर भी दोहराएंगे कि झारखंड को हमने


In democracy, the decision of the people is paramount: Babulal Marandi
Ranchi: BJP state president Babulal Marandi congratulated Hemant Soren and his party on social media for winning the Jharkhand assembly elections. He said that this election result is unexpected for us, but in democracy, the decision of the people is paramount. We respect the mandate. BJP will review these results thoroughly. BJP's acting state president Dr Ravindra Rai addressed a press conference at the state office on November 23. On this occasion, he said that we went among the people with our promises. We welcome the decision given by the people. We congratulate Hemant Soren ji, who is the leader leading the Indy alliance. He has got the support of the people..
Many congratulations to him on behalf of the Bharatiya Janata Party. With the hope that he will not forget the promises he made to the people like in 2019. He will fulfill the promises he made this time. He said that the people have entrusted the BJP with the responsibility of playing the role of a strong opposition. I bow to the people for the support I received from them in every assembly constituency of Jharkhand. I accept their order. He said that I would like to reiterate that I will play the strong role of opposition in democracy..
I will also provide positive support to protect the interests of Jharkhand. If needed, I will also struggle. Dr Rai said that along with this election, elections were also held in Maharashtra. Bharatiya Janata Party had contested the elections as Mahayuti under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. With an unexpected lead of 228 out of 288 assembly seats, the people there have supported the BJP-led alliance. They have given a chance to form the government. I congratulate the people of Maharashtra on my behalf. We are happy with the victory of Maharashtra. Dr Rai said that we will review the results of Jharkhand. We will think about it. We will brainstorm..
Still, we will reiterate that we have made Jharkhand the best

0 Comments:

Post a Comment