*जदयू के पूर्व विधायक की शादी हो गई वायरल…*
बिहार: विभूतिपुर से जदयू के विधायक रह चुके राम बालक सिंह की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी की है। यह शादी बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित हरी गिरी धाम में हुई। इस शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने। इस शादी को लेकर राजनीतिक महकमे में भी तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं। बीते सोमवार की रात पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने रवीना कुमारी से शादी रचाई। रवीना खगड़िया के अलौली गांव की रहनेवाली है। उनके पिता का नाम सीताराम सिंह बताया गया। खबर है कि लगभग 62 साल के राम बालक सिंह अब अपनी नई नवेली दुल्हन रवीना को विभूतिपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकते हैं।
Bihar: The wedding video of Ram Balak Singh, who was a JDU MLA from Vibhutipur, is going viral on social media. It is being claimed in the viral video that the former MLA has married a girl half his age. This wedding took place at Hari Giri Dham in Garhpura, Begusarai. Hundreds of people witnessed this wedding. Various discussions are also going on in the political circles regarding this wedding. Former MLA Ram Balak Singh married Raveena Kumari on Monday night. Raveena is a resident of Alauli village in Khagaria. Her father's name is said to be Sitaram Singh. It is reported that Ram Balak Singh, who is about 62 years old, can now field his newly wedded bride Raveena from Vibhutipur seat.
0 Comments:
Post a Comment