Advertisement

Advertisement

Wednesday, November 20, 2024

दूसरे चरण के चुनाव की पूरी तैयारी, पोलिंग पार्टी रवाना

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के लिये कल यानी बुधवार को होने वाले चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। 
हजारीबाग की DC नैंसी सहाय ने पोलिंग पार्टियों को ब्रीफिंग कर पूरी तैयारियों के साथ संत कोलंबस कॉलेज से रवाना किया। पोलिंग पार्टियों के बीच रूट मैप, EVM और मतदान सामग्री बांटी गई। 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। DC नैंसी सहाय ने नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की सारी व्यवस्था देखी। DC के साथ हजारीबाग के SP अरविंद कुमार सिंह भी थे। रामगढ़ में भी दूसरे चरण चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड में कुल 406 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया। डीसी और एसपी के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। रामगढ़ में 181145 पुरुष, 175848 महिला मतदाता है। इस तरह से कुल 356993 मतदाता वोट डालेंगे।
  Polling Parties Dispatched, All Set for Second Phase of Elections
Preparations are complete for the second phase of elections in Hazaribag Assembly constituency, scheduled for Wednesday. DC Naincy Sahay briefed polling parties and equipped them with route maps, EVMs, and voting materials at St. Columbus College. Similar preparations have been made in Ramgarh.
In Ramgarh, 406 polling stations have been set up across Ramgarh, Chitarpur, Dumri, and Gola blocks. Polling parties, equipped with EVMs, VVPAT machines, and police personnel, have been dispatched from Ramgarh College. The DC and SP, Arvind Kumar Singh, are monitoring the process.

In Ramgarh, 181,145 male and 175,848 female voters will cast their ballots, totaling 356,993 voters.

0 Comments:

Post a Comment