भाजपा महामंत्री अदित्य साहू ने बताया कि पंच प्रण पूर्ण में घोषित हो चुका है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रत्येक घर में 500 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध करायी जाएगी
कल यानी 3 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणापत्र की लॉचिंग कर सकते हैं। तीन नवंबर को अमित शाह की तीन सभाएं पूर्वी चाईबासा जिले के धालभूमगढ़, चतरा के सिमरिया और हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में प्रस्तावित हैं। शाह शनिवार की रात ही रांची आ सकते हैं।
पंच प्रण की पहले ही हो चुकी है घोषणा
भाजपा महामंत्री Aditya Sahu ने बताया कि पंच प्रण पूर्ण में घोषित हो चुका है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रत्येक घर में 500 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध करायी जाएगी। गोगो दीदी योजना में 2100 रुपये हर महिला के खाते में हर महीने जाएंगे।
BJP General Secretary Aditya Sahu said that Panch Prana has been declared in the Puraan. If BJP forms the government in the state, then cylinders will be made available to every household for Rs 500
Tomorrow, i.e. on November 3, the Bharatiya Janata Party will release its manifesto for the Jharkhand assembly elections.
Union Home Minister Amit Shah can launch the manifesto. On November 3, three meetings of Amit Shah are proposed in Dhalbhumgarh of East Chaibasa district, Simaria of Chatra and Barkatha of Hazaribagh district. Shah can come to Ranchi on Saturday night itself.
Panch Prana has already been announced
BJP General Secretary Aditya Sahu said that Panch Prana has been declared in the Puraan. If BJP forms the government in the state, then cylinders will be made available to every household for Rs 500. Under the Gogo Didi scheme, Rs 2100 will go to every woman's account every month.
0 Comments:
Post a Comment