Advertisement

Advertisement

Thursday, November 28, 2024

ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर, चूर-चूर



बड़कागांव-हजारीबाग पथ के बुढ़ना घाटी में एक ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक ड्राइवर कुंदन कुमार मौके पर ही मारा गया, वहीं हाइवा चालक नारायण प्रजापति जख्मी हो गया। 
उसे अस्पताल भेजा गया। हादसे में जान गंवाने वाला ड्राइवर कुंदन कोडरमा के झुमरी तिलैया का रहनेवाला था। जख्मी चालक नारायण प्रजापति हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई खुर्द का रहनेवाला है। यह हादसा आज भोर में 4 बजे हुआ। बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छड़ से लदे ट्रक (JH 06 J -4741) एवं हाइवा (JH 02 BJ -0948) को जब्त कर लिया। हाइवा पर कंपनी का कोयला लदा हुआ था।
Truck and Hyva Collide Head-On, One Dead
A truck and a hyva collided head-on on the Barkagaon-Hazaribagh road in Budhana Ghati. The truck driver, Kundan Kumar, died on the spot. He was a resident of Jhumri Tilaiya in Koderma. The hyva driver, Narayan Prajapati, was injured and was taken to the hospital. He is a resident of Mahugai Khurd in Barkagaon police station area of Hazaribagh.
The accident occurred at 4 am this morning. According to eyewitnesses, the collision was so severe that the front part of the truck was completely destroyed. The police have seized the truck (JH 06 J -4741) and the hyva (JH 02 BJ -0948), which were carrying coal.

0 Comments:

Post a Comment