Advertisement

Advertisement

Saturday, November 9, 2024

बिना ड्राइवर खुद ही चला इंजन पटरी से उतरा, मुंगेर के जमालपुर में टला बड़ा रेल हादसा

मुंगेर: बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है। इस बार मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन पटरी से उतर गया।
बताया जा रहा है कि रेल इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतर गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अपने आप चल पड़ा इंजन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे। कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआई के पास जाकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग और कैरेज विभाग के कर्मचारी जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचे और हाथों में जैक और अन्य उपकरणों के साथ पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए।
तीसरी लाइन पर परिचालन बाधित
घटना के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीसरी नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। हालांकि, एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें चलती रहीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुईं। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे अधिकारियों ने लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई और सेक्शन इंजीनियर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मालदा रेल मंडल की ओर से इस घटना की जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार 8 नवंबर की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 खड़ा किया गया था।

घटना के बाद राहत-बचाव में देरी
हालांकि, यार्ड में होने के बावजूद घटना के करीब दो घंटे बाद भी राहत व बचाव वाहन (एआरटी) मौके पर नहीं पहुंचा था। स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। केवल तीन नंबर लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, बाकी लाइनें चालू हैं।


Munger: Another train accident has occurred in Bihar. This time, an engine derailed near the Route Relay Interlocking (RRI) crossing at Jamalpur Railway Station in Munger district.
It is reported that three wheels of the engine slipped off the tracks. Fortunately, no major accident occurred. This incident caused a brief panic at the Jamalpur Railway Station.

Engine Moved on Its Own
According to sources, the engine was parked, and both the shunting man and the loco pilot had left. After some time, the engine moved about 50 meters on its own and derailed near the RRI point, with three wheels coming off the track. As soon as the incident was reported, engineering and carriage department staff quickly reached the site with jacks and other tools, working to get the derailed wheels back on track.

Operations Disrupted on the Third Line
After the incident, train operations on the third line of the Kiul-Jamalpur-Bhagalpur railway section were suspended. However, trains continued to run on the first and second lines. The Brahmaputra Mail from Delhi to Kamakhya on the down line and the Intercity from Sahibganj to Danapur on the up line were delayed by about half an hour. This incident created a stir among railway officials.

Railway Officials Took Action
As soon as the incident was reported, teams of PWI and section engineers from the railway immediately reached the spot. The Malda Railway Division has also ordered an investigation into the incident. According to officials, an electric engine numbered 30029 had been parked on Line No. 3 at Jamalpur station on the evening of Friday, November 8.

Delayed Rescue and Relief Efforts
Although the incident occurred in the yard, the relief and rescue vehicle (ART) had not reached the spot even two hours later. Station Manager Sanjay Kumar said that train operations were not significantly affected by the derailment, as only the third line has been closed for train movement, while the other lines remain operational.

0 Comments:

Post a Comment