लोकेशन के अनुसार चल रहे कार सवार एक निर्माणाधीन पुल पर पहुंच गये। घने कोहरे के कारण पुल दिखाई नहीं दिया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। सभी डेड बॉडी कार के अंदर फंसी थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शंका है कि गूगल मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। मृतकों में शामिल दो सगे भाई फर्रुखाबाद के इमादपुर गांव के रहने वाले हैं। मिले ID कार्ड से पता चला कि ये लोग किसी सिक्योरिटी एजेंसी के लिए काम करते थे। कार सवार एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। दिल को झकझोर देने वाला यह हादसा यूपी के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर दातागंज के पास हुआ।
UP: 3 Killed as Car Falls into River Due to Google Maps Error A tragic accident occurred in Bareilly, Uttar Pradesh, when a car carrying three people, including two brothers, fell into the Ramganga River. The victims, identified as Ajit, Nitin, and Amit, were on their way to attend a wedding ceremony. The car's GPS, allegedly guided by Google Maps, led them to a under-construction bridge, which was not visible due to dense fog. The police retrieved the car from the river using a crane and found the bodies of the victims trapped inside. The police suspect that Google Maps provided incorrect directions, leading to the fatal accident.
0 Comments:
Post a Comment