Advertisement

Advertisement

Friday, November 15, 2024

ओडिशा में बाल दिवस समारोह में हाई स्कूल हेड मास्टर की मौत, स्टेज पर भाषण देते समय हुए बेहोश।

ओडिशा में बाल दिवस समारोह में हाई स्कूल हेड मास्टर की मौत, स्टेज पर भाषण देते समय हुए बेहोश।
ओडिशा के बालांगीर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हाई स्कूल में बाल दिवस पर भाषण देते समय हैड मास्टर की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कूल में मातम पसर गया. हालांकि उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना कांताबांझी क्षेत्र के अंतर्गत पल्लिबिकास पंचायत हाई स्कूल में हुई।
बताया जा रहा है कि स्टेज पर भाषण देने के दौरान हेड मास्टर बेहोश होकर अचानक गिर पड़े. स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।


High school head master dies during Children's Day celebration in Odisha, fainted while giving speech on stage.
A shocking incident has come to light from Balangir district of Odisha. Where the head master died while giving a speech on Children's Day in a high school. There was mourning in the school after this incident. However, he was immediately taken to the hospital, where doctors declared him dead after examination. This incident happened in Pallibikas Panchayat High School under Kantabanjhi area.
It is being told that while giving a speech on stage, the head master suddenly fell unconscious. Other teachers and staff of the school immediately took him to the hospital. In the hospital, doctors declared him dead after examination. The cause of his death is not clear yet.

0 Comments:

Post a Comment