Advertisement

Advertisement

Monday, November 25, 2024

संभल में भड़की हिं’सा, तीन की गई जान, इंटरनेट बंद…

*UP : यूपी के संभल में हुई हिंसा और आगजनी के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। भड़की हिंसा में तीन युवकों की जान चली जाने की खबर है। 
हिंसा में CO अनुज चौधरी और SP के PRO को भी गोली लगी है। एक धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान भीड़ भड़क गई। पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी गई। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग चोटिल हो गये। बढ़ते तनाव को देखते हुये संभल में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
 वहीं, आठवीं तक के स्कूल कल बंद रहेंगे। हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों का दावा है कि नईम, रोमान और बिलाल की पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने मीडिया से कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। मुगलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
Sambhal Erupts in Violence, 3 Killed, Internet Suspended
Uttar Pradesh's Sambhal district has been rocked by violence and arson, resulting in the deaths of three young men. The violence erupted during a survey of a religious site, where a mob turned violent, attacking police with stones and setting vehicles ablaze. In response, police fired tear gas shells and resorted to lathi-charge, injuring several policemen and civilians.
The families of the deceased claim that Naem, Roman, and Bilal died due to police firing. However, the Commissioner denies any deaths occurred due to police firing.
To control the escalating tension, internet services have been suspended in Sambhal, and schools up to class 8 will remain closed tomorrow. A flag march was conducted in the Mughalpura area, and additional forces have been deployed to maintain law and order.

0 Comments:

Post a Comment