गुरुवार को झाड़ियों के पास से बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास पत्थर से कुचकर बेरहमी से एक बच्चे की हत्या (Murder) कर दी गई।
गुरुवार को झाड़ियों के पास से बच्चे का शव (Dead Body) बरामद किया गया। बच्चे का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
शव देख कर आसन का जताई जा रही है की पत्थर से कुछ कर किशोर की हत्या की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
बच्चे की हत्या कर शव को उसरी नदी के ठीक ऊपर ट्रैक्टर के चलने से बने गड्ढ़े के अंदर छिपाया गया था। छानबीन के दौरान एक स्थान पर किसी का जूता नजर आया। साथ ही वहां काफी सारा पत्थर रखा हुआ था। जब पत्थर को हटाया गया तो अंदर शव मिला।
मृतक ने काला रंग का फूल पैंट और गुलाबी रंग का शर्ट के साथ टीशर्ट पहन रखा था। मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
A gruesome murder was discovered in Giridih district on Thursday, where the body of a 14-year-old boy was found near a bush. The boy's head was severely crushed, and his body bore multiple injury marks.
Upon receiving information, the Mufassil police station team immediately reached the spot and began investigating. During the search, a shoe and several stones were found, which led to the discovery of the body hidden in a pit near the Usri river.
The deceased boy was wearing black pants and a pink shirt. His age is estimated to be around 14 years. However, his identity remains unknown.
The police have assured a thorough investigation into the incident, exploring all possible angles, and arresting the culprits soon. The incident has sparked widespread outrage and fear in the area.
0 Comments:
Post a Comment