रांची के मैकी रोड इलाके में हथियार के बल पर लोगों को डराने की कोशिश करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्थानीय लोगों को हथियार दिखाकर धमका रहा है।
आरोपी की पहचान गौरव कुमार गौतम के रूप में हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जब उससे हथियार के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने यह हथियार कहां से लाया और उसका उद्देश्य क्या था।
An individual attempting to intimidate locals using a weapon in the Mackey Road area of Ranchi was arrested by Kotwali Police on Wednesday.
Kotwali DSP Prakash Soy stated that the operation was conducted based on confidential information. Reports indicated that a man was threatening locals by brandishing a weapon.
The accused has been identified as Gaurav Kumar Gautam. When the police arrived at the scene, he attempted to flee but was apprehended after a chase.
During the arrest, a country-made pistol was recovered from him. When asked for documents related to the weapon, he failed to produce any valid papers.
The accused has been taken into custody, and an investigation is underway. Police are trying to determine where he procured the weapon and what his intentions were.
0 Comments:
Post a Comment