इसके बाद पंडित प्रकाश पति के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यहां से प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई थी ।
मौके पर पूर्व मुखिया धनुराम महाली, ग्राम प्रधान श्याम सिंह मुंडारी, जीतमोहन महतो, शंभूनाथ महाली, अनिरुद्ध प्रामाणिक, संजीत मंडल हुंडरू महाली, हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।
In Mahalimoru, a grand idol of Goddess Kali was installed and worshipped on the occasion of Diwali. Devotees brought water from the local reservoir at midnight, followed by a ritualistic puja conducted by Pandit Prakash Pati with Vedic chants. Devotees sought blessings for their families' prosperity and received prasad after the puja. Several dignitaries, including former chief Dhanuram Mahali, village head Shyam Singh Mundari, and others, attended the event.
0 Comments:
Post a Comment