Advertisement

Advertisement

Sunday, November 10, 2024

बंगाल में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी बोली- मर्डर किसने और क्यों किया, सबको पता

पश्चिम बंगाल के मथुरापुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मथुरापुर में बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक थे। मृतक बीजेपी नेता का नाम पृथ्वीराज नस्कर हैं। वहीं पार्टी ने इस हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने बयान देकर कहा इस हत्या के पीछे कौन हैं? किस मकसद से की गई है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं हत्या के बाद बीजेपी ने सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक असहमति के कारण इस तरह की हिंसा हो रही है। विपक्ष के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस राजनीतिक रूप से पक्षपाती है।
BJP Leader Shot Dead in West Bengal, Party Seeks President's Rule
"A BJP leader, Prithviraj Naskar, was fatally shot in West Bengal's Mathurapur district. He was the BJP's social media convener for the area. The party has questioned the motive behind the murder, suggesting political rivalry. The BJP spokesperson alleged that the killing was due to political disagreements and accused the state government and police of bias. They claimed opposition workers are being targeted to silence dissent."


0 Comments:

Post a Comment