Advertisement

Advertisement

Sunday, November 3, 2024

8 नवंबर को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, लोहरदगा में करेंगे चुनावी रैली



पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi 8 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं।लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में राहुल गांधी प्रचार करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी की लोहरदगा में एक चुनावी रैली भी होगी।
पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।
बीएस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम
कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी।
आगामी 8 नवंबर को यह चुनावी सभा होनी है। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। फिर भी इसे अंतिम रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक की जा रही है। लोहरदगा के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है।
बताते चलें लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और विपक्ष प्रत्याशी के बीच मुकाबले को लेकर Dheeraj Sahu ने कहा कि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में नहीं है।
इस बार आजसू पार्टी लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Rahul Gandhi to Visit Jharkhand on Nov 8, to Address Election Rally in Lohardaga
Former Rajya Sabha member Dheeraj Prasad Sahu announced Rahul Gandhi's upcoming visit to Jharkhand on November 8 for the state assembly elections. Gandhi will campaign for Congress candidate Dr. Rameshwar Oraon in Lohardaga and address an election rally at BS College Ground.
Sahu confirmed the event details, stating that preparations are underway. While the program is nearly finalized, a state-level meeting will confirm the details.
Notably, Lohardaga's assembly seat will see a contest between Congress and AJSU Party, as BJP is not contesting this seat. Sahu expressed confidence in Congress' victory.


0 Comments:

Post a Comment