मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था। जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के पिता राजस्व सेवा के एक अधिकारी थे।
जूही चावला एक्ट्रेस के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता और उद्यमी भी है। जूही चावला साल 1984 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस का भी पुरस्कार हासिल किया है। जूही ने बॉलीवुड के कई फ़िल्मो में काम किया हैं। जूही बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उन्हें भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। जूही की कुछ फ़िल्मे सुपरहिट साबित हुई थी, कुछ फ़िल्मे बुरी तरह फ्लॉप भी हुई। जूही चावला ने साल 1986 में रिलीज फिल्म 'सल्तनत' में एक ब्रीफ अपीयरेंस के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। जूही चावला की पहली फिल्म जूही की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद साल 1987 में जूही ने कन्नड सिनेमा की फिल्म 'प्रेमलोक' में नज़र आई थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही।
साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' में जूही ने बेहतरीन एक्टिंग की। इस फिल्म में जूही के साथ आमिर खान भी नज़र आए थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जूही चावला की शादी एक समय ऐसा आया था कि जूही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने साल 1995 में कारोबारी जय मेहता से शादी की थी। हालांकि जूही ने 6 साल तक जय मेहता के साथ अपनी शादी की बात को दुनिया से छुपाकर रखी थी। एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि उस समय शादी की बात का पता चलना एक्ट्रेस का करियर का खत्म हो जाना।
जूही ने इस वजह से छुपाई थी शादी की बात
जूही ने कहा था कि मैं उस दौर में अपने करियर के पीक पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। न्यूज़ फास्ट के अनुसार मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी। इसलिए मैंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही। बता दें कि जूही चावला अपने पति जय मेहता और बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की सह-मालकिन हैं।
Birthday Special: Juhi Chawla Kept Her Marriage Secret for 6 Years – Here’s Why.
Mumbai – Bollywood’s iconic actress Juhi Chawla was born on November 13, 1967, in Ambala, Haryana, and is celebrating her 57th birthday today. Her father was an officer in the revenue service. Besides being an actress, Juhi is also a film producer and entrepreneur.
In 1984, she won the Best Dress award in the Miss Universe pageant. Juhi has worked in numerous Bollywood films and is well-known for her comic timing. However, she had to work hard to establish herself in the Hindi film industry. Some of her films were super hits, while others flopped badly. Juhi made her acting debut in the 1986 film Sultanat, with a brief appearance.
Juhi Chawla’s First Film Juhi’s first film did not perform well at the box office. She then appeared in the Kannada film Premaloka in 1987, which was a box-office success. In 1988, Juhi starred in Qayamat Se Qayamat Tak, where she delivered an excellent performance. The film, which also starred Aamir Khan, was a huge hit, marking a turning point in Juhi’s career.
Juhi Chawla’s Marriage There came a time when Juhi was in the spotlight not only for her professional life but also her personal life. In 1995, the actress married businessman Jay Mehta. However, Juhi kept her marriage a secret from the world for six years. In an interview, Juhi explained that if news of her marriage had come out at the time, it could have ended her career.
Why Juhi Kept Her Marriage Secret Juhi said, “I was at the peak of my career at that time, and I didn’t want anything to damage it. I wanted to continue my career, so I didn’t tell anyone about my marriage and kept working.” Notably, Juhi Chawla is a co-owner of the Indian Premier League cricket team Kolkata Knight Riders, along with her husband Jay Mehta and Bollywood actor Shah Rukh Khan.
0 Comments:
Post a Comment