*भागलपुर :* जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियरा में मंगलवार को छठ घाट की साफ सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया है।
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने में एक-एक कर 6 बच्चे डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।
In Bhagalpur's Echhari police station area, six people drowned in the Ganges River while cleaning a Chhath Puja site at Mohanpur Diara on Tuesday. Three members of the same family lost their lives, while three others were rescued by locals. The incident drew a large crowd, and police were informed. Authorities recovered the bodies and are investigating.
0 Comments:
Post a Comment