Advertisement

Advertisement

Sunday, November 3, 2024

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना खतरनाक, 5 राज्यों में सामने आये पराली जलाने के मामले

दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई.
 दिल्ली में सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. हवा जहरीली होती जा रही है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है. आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. पड़ोसी गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
450 से ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर माना जाता है
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के सामने आये मामले
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के मामले सामने आये हैं. जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में हाल के दिनों में सबसे अधिक 842 पराली जलाने के मामले सामने आय थे. जबकि हरियाणा में 64 और उत्तर प्रदेश में 42 मामले सामने आये थे. राजस्थान में 80 और मध्य प्रदेश में 296 मामले सामने आये थे. शनिवार को ही पंजाब के संगरूर से पराली जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. अमृतसर की अंजला से भी पराली जलाने का वीडियो समाने आया है.
दिल्ली में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
"Delhi's Air Turns Toxic, Breathing Becomes Hazardous; 5 States Report Stubble Burning Cases"
Delhi's pollution levels worsened on Saturday, with the air quality index (AQI) reaching 316, indicating "very poor" quality. The AQI in Anand Vihar crossed 400, entering the "severe" category. Neighboring Ghaziabad also recorded an AQI of 330, falling in the "very poor" category.
Stubble burning cases have been reported in five states, including Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan, and Madhya Pradesh, contributing to the deteriorating air quality.
According to a report, Punjab saw the highest number of stubble burning cases at 842, followed by Madhya Pradesh (296), Rajasthan (80), Haryana (64), and Uttar Pradesh (42).The weather department predicts foggy conditions on Sunday morning, with clear skies during the day. Temperatures are expected to range from 17°C to 34°C.

0 Comments:

Post a Comment