Advertisement

Advertisement

Tuesday, November 19, 2024

फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता का 49वां जन्मदिन : मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय थीं सुष्मिता सेन*

*मुंबई :* बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। सुष्मिता का फिल्मी करियर तो उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन 26 साल पहले उन्होंने वो उपलब्धि हासिल की थी जो किसी और के हिस्से में नहीं है।
सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था। जबकि इसे पहले 41 बार यह प्रतियोगिता हो चुकी थी। खास बात यह है कि 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों से प्रतियोगी शामिल हुए थे।
*इस जवाब के बाद जीत लिया टाइटल*
सुष्मिता से मिस यूनिवर्स के दौरान पूछा गया था, 'अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।
'आर्या' में दिखी थीं सुष्मिता
सुष्मिता के लिए 2020 काफी लकी साबित हुआ। उन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार की वेबसीरीज 'आर्या' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। यह सीरीज डच सीरीज पेनोजा की हिंदी रीमेक थी जिसमें सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
सुष्मिता 5 साल पहले बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थीं। फिल्म का नाम 'नो प्रॉब्लम' था जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। 
इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।
*20 साल छोटे मॉडल को कर रहीं डेट*
सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 20 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 49 साल की हैं। वहीं, रोहमन 29 साल के हैं। दोनों साथ ही रह रहे हैं। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। रोहमन के साथ बॉन्डिंग को लेकर सुष्मिता ने फिल्म कंपेनियन की अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में कई सारी बातें कही थीं।
*Film actress Sushmita's 49th birthday: Sushmita Sen was the first Indian to become Miss Universe*

*Mumbai:* Bollywood actress Sushmita Sen is celebrating her 49th birthday on 19 November. Sushmita's film career was full of ups and downs but 26 years ago she achieved something that no one else has.
Sushmita became the winner of the 43rd Miss Universe competition held in the Philippines. Before Sushmita, no Indian woman had won this title in the Miss Universe competition. While this competition had been held 41 times before this. The special thing is that contestants from 77 countries participated in the 42nd Miss Universe competition.
*Won the title after this answer*
Sushmita was asked during Miss Universe, 'If you want to change any historical event, what would it be?' Sushmita's answer to this was, 'Indira Gandhi's death'.

 Sushmita was seen in 'Arya'

2020 proved to be very lucky for Sushmita. She returned to the acting world with Disney-Hotstar's webseries 'Arya'. This series was a Hindi remake of the Dutch series Penoza in which Sushmita's acting was highly praised.
Sushmita was seen in the Bengali film 'Nirbaak' 5 years ago. Sushmita was seen in a Bollywood film ten years ago. The name of the film was 'No Problem' which was released in 2010. The director of this film was Anees Bazmee.

*Dating a model 20 years younger*
Sushmita Sen has been dating model Rohman Shawl for the last one and a half years. There is a difference of 20 years between Rohman and Sushmita's age. While Sushmita is 49 years old, Rohman is 29 years old. Both are living together. Rohman also has a great bonding with both of Sushmita's daughters Renee and Alisha. Sushmita had said many things about her bonding with Rohman in an interview given to Anupama Chopra of Film Companion.

0 Comments:

Post a Comment