पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन काे करारी हार का सामना करना पड़ा है. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया. तरारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार जीत दर्ज की. बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया. गया जिले की इमामगंज में भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजद के रोशन मांझी को 5945 मतों से हराया. यहां जन सुराज के जितेंद्र पासवान को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. पासवान को 37,103 मत प्राप्त हुए.
Patna: The Mahagathbandhan has suffered a crushing defeat in the Bihar bypolls, with the NDA winning all four seats. The counting of votes for the bypolls to the Ramgarh, Tarari, Imamganj, and Belagunj assembly seats has been completed, with NDA candidates emerging victorious.
In the Belagunj assembly bypoll, JDU's Manorama Devi defeated RJD's Vishwanath Kumar Singh by a margin of 21,391 votes, breaching RJD's three-decade-old stronghold. The BJP won the Tarari seat for the first time, with Vishal Prashant, son of bahubali leader Sunil Pandey, defeating CPI-ML's Raju Yadav by 10,612 votes.
In Imamganj, Union Minister Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law, Deepa Manjhi, continued her family's legacy by defeating RJD's Roshan Manjhi by 5,945 votes. Jan Suraj's Jitendra Paswan had to settle for third place, securing 37,103 votes.
0 Comments:
Post a Comment