Advertisement

Advertisement

Sunday, November 10, 2024

राहुल गांधी बोले, चुनाव जीतने पर हर महिला को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

जमशेदपुर:
चुनाव प्रचार के लिए जमशेदपुर पहुंचे राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया, बल्कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया। अडानी और अंबानी जैसे 25 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए। मोदी जी अमीरों के कर्ज माफ करते हैं और गरीबों पर कोई ध्यान नहीं देते। सरकार अमीरों के पैसे माफ कर देती है, और फिर ये लोग विदेशों में जाकर पैसे खर्च करते हैं, जिससे देश का पैसा बाहर चला जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार आई, तो जितना पैसा अरबपतियों को दिया जाता है, उतना ही पैसा वे गरीबों को देंगे। गरीबों के खातों में पैसे आने से वे देश में पैसे खर्च करेंगे और इससे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे, गैस सिलेंडर 450 रुपये का मिलेगा, हर महीने 7 किलो राशन दिया जाएगा, गरीबों के धान के लिए 3500 रुपये, और 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, राहुल गांधी ने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार आने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

राहुल गांधी जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में वोट मांगने जमशेदपुर पहुंचे थे।
Jamshedpur:
While campaigning in Jamshedpur, Rahul Gandhi addressed a rally and said that Prime Minister Narendra Modi has not waived the debts of the poor but instead of the wealthy. He claimed that the loans of 25 people, like Adani and Ambani, amounting to 16 lakh crore rupees, were forgiven. Modi waives the debts of the rich and pays no attention to the poor. The government forgives the debts of the wealthy, who then spend this money abroad, causing the country's money to flow out.
Rahul Gandhi said that if his government comes to power, they will provide the same amount of money to the poor that is given to billionaires. By depositing money into the accounts of the poor, they would spend within the country, which would strengthen the national economy.
He promised that after winning the election, every woman would receive 2500 rupees per month, gas cylinders would be available for 450 rupees, and 7 kilos of rations would be provided every month. Additionally, paddy farmers would receive 3500 rupees, and people would benefit from health insurance worth 15 lakh rupees. Rahul Gandhi also promised that if his government came to power, 10 lakh jobs would be provided to the youth.

Rahul Gandhi was in Jamshedpur seeking votes in support of Congress candidates Banna Gupta from the Jamshedpur West seat and Dr. Ajay Kumar from the Jamshedpur East assembly seat.

0 Comments:

Post a Comment