Advertisement

Advertisement

Wednesday, November 6, 2024

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा, पास किया जा सकता है वन नेशन वन इलेक्शन बिल


नई दिल्ली:18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. 
मोदी कैबिनेट ने इन दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. राज्य में हाल ही में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इन दोनों बिल पर विपक्ष ने तीखा रुख अख्तियार किया था. लिहाजा संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है. वहीं, संविधान की 75वीं सालगिरह यानी 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है
Winter Session of Parliament to Begin from November 25 to December 20
New Delhi: The winter session of the 18th Lok Sabha will begin on November 25 and conclude on December 20. Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju announced this on Tuesday. Several bills, including the One Nation-One Election and Waqf Bill, are expected to be introduced during the session, after receiving approval from the Modi Cabinet.
Additionally, a proposal to grant Jammu and Kashmir full statehood may also be passed. The opposition has taken a strong stance against these bills, indicating a potentially tumultuous session.
A joint parliamentary session is also scheduled for November 26, marking the 75th anniversary of the Constitution, at the Central Hall of Parliament House.

0 Comments:

Post a Comment