Advertisement

Advertisement

Sunday, November 10, 2024

महाकुंभ 2024: प्रयागराज में 7 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री एंट्री

अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है. और इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलकर श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए और उन्हें बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले तक यात्रा करने के लिए कई टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है. यानी जो श्रद्धालु अपने वाहनों से महाकुंभ में आएंगे उन्हें टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. जानिए इसमें कौन-कौन से टोल प्लाजा है शामिल. और छूट के बाद भी किन लोगों से लिया जाएगा टोल टैक्स. 
इन सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री 
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसीलिए प्रयागराज में एंट्री करने वाले सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया है. प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी.
Mahakumbh 2024: 7 Toll Plazas in Prayagraj to be Toll-Free, Free Entry for Pilgrims
"The Uttar Pradesh government has announced that seven toll plazas in Prayagraj will be toll-free for devotees attending the Mahakumbh festival in January next year. This move aims to facilitate hassle-free travel for pilgrims. The toll-free plazas include:
- Umapur Toll Plaza on Chitrakoot Highway
- Mauaima Toll Plaza on Ayodhya Highway
- Andhiyari Toll Plaza on Lucknow Highway
- Mungari Toll Plaza on Mirzapur Road
- Handia Toll Plaza on Varanasi Road
- Kokhraj Toll Plaza on Kanpur Road
During the 45-day Mahakumbh period, vehicles traveling to Prayagraj will not be charged toll at these plazas. However, commercial vehicles and those not destined for the Kumbh Mela will still need to pay toll."

0 Comments:

Post a Comment