सोशल मीडिया के वजह से बच्चों का पढ़ाई-लिखाई और फिजिकल एक्टिविटी से दूर होना, इसके कारण उनके दिलो-दिमाग पर बुरा असर पड़ता जा रहा है। कई बच्चों ने तो खुद का बड़ा नुकसान तक कर लिया है। इन सब चीजों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि टेक कंपनियां अब बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में नाकाम दिख रही हैं, इसलिए अब सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला हमने पेरेंट्स के हित में लिया है क्योंकि सोशल मीडिया बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि यूज़र्स की उम्र के हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आजकल नकारात्मक चीज़ें देखने को मिलती हैं जो बच्चे ऑब्जर्व करते हैं और उनके दिमाग में गलत बातें आती हैं। अब नकारात्मक कंटेंट पर रोक लगाई जाएगी।
Due to social media children are increasingly distancing themselves from studies and physical activities, leading to a negative impact on their minds and hearts. Many children have even caused significant harm to themselves. In light of these issues, the Prime Minister of Australia has made a major decision.
The Prime Minister told the media that tech companies have failed to take necessary steps to ensure the security of children, and therefore, the government is about to take strong action. He stated that this decision has been made in the interest of parents, as social media is causing significant harm to children.
The Prime Minister emphasized that it will be the responsibility of social media and tech companies to ensure that content is displayed according to the users' age. He also mentioned that it should not be the responsibility of parents, as social media today shows negative content that children observe, leading to harmful thoughts. A ban will now be imposed on such negative content.
0 Comments:
Post a Comment