झारखंड: शुक्रवार को यानि 15 नवंबर को झारखंड अपना 24वां स्थापना दिवस मनायेगा। साल 2000 में इसी दिन बिहार से अलग करके झारखंड राज्य बनाया गया था।
इसके साथ ही झारखंड देश का 28वां राज्य बना था। इस साल झारखंड राज्य अपना 24वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर राज्यभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंग।झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक विविधता से संपन्न झारखंड अपनी अनोखी विरासत और परंपराओं के लिए विशेष स्थान रखता है।उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अपने श्रम, साहस और आत्मनिर्भरता के लिए जाने जाते हैं एवं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि झारखंड प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहे और यहाँ के लोग सुख, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर रहें।
प्रो.संजय ने बताया कि इस दिन झारखंड के भगवान माने जाने वाले धरती बाबा यानी बिरसा मुंडा की जयंती भी होती है। यह दिन झारखंड की संस्कृति, इतिहास और विकास को समर्पित होता है। इस अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली और विशेष सरकारी कार्यक्रम शामिल होते हैं।
कुल 24 जिले हैं झारखंड में
इतिहासविद् डॉ.एस महापात्रा ने बताया कि झारखंड का स्थापना दिवस इस प्रदेश की पहचान और उसकी विविधता को उजागर करता है। उन्होंने बताया कि झारखंड शब्द को दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है झार और खंड। झार का मतलब होता है जंगल और खंड का मतलब भूमि। इसे मिलाकर झारखंड का मतलब वन की भूमि होता है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के राजकीय पशु की बात करें तो ये भारतीय हाथी है जबकि झारखंड का राजकीय पक्षी कोयल है और रांची इस राज्य की राजधानी है।वर्तमान में झारखंड में कुल 24 जिले हैं और जिन्हें पांच प्रमंडलों में बांटा गया है। झारखंड के कुल क्षेत्रफल की अगर बात करें तो यह लगभग 79,716 वर्ग किलोमीटर है।
क्षेत्रफल के आधार पर झारखंड देश का 15वां बड़ा राज्य है। झारखंड को अद्भुत झरने, पहाड़ी, वन्य जीव, अभ्यारण, दामोदर नदी और यहा के पवित्र स्थान जैसे बैद्यनाथधाम, पारसनाथ रजरप्पा जैसे क्षेत्र पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है।
झारखंड राज्य को कोयला, तांबा अयस्क, अभ्रक, लौह अयस्क, बॉक्साइट, ग्रेनाइट पत्थर, यूरेनियम, चांदी और डोलोमाइट जैसे मिनरल एक समृद्ध राज्य बनाता है। भारत में जितने भी खनिज भंडार हैं, झारखंड में उसका विशाल 40 फीसदी हिस्सा पाया जाता है।
Jharkhand Foundation Day: 24th Foundation Day to be Celebrated on the 15th
On this day, Jharkhand became the 28th state of India. This year, the state of Jharkhand will celebrate its 24th Foundation Day on Friday.
Jharkhand: Jharkhand will celebrate its 24th Foundation Day on Friday, November 15. In 2000, Jharkhand was created by separating from Bihar on this date, officially becoming India's 28th state. This year, Jharkhand will celebrate its Foundation Day with numerous cultural programs held across the state.
The Governor of Jharkhand, Santosh Gangwar, extended warm greetings and best wishes to all residents of the state and the country on the occasion of Jharkhand's Foundation Day.
In his message, the Governor mentioned that Jharkhand, rich in natural resources and cultural diversity, holds a unique place for its heritage and traditions. He stated that the people of Jharkhand are known for their hard work, courage, and self-reliance, and they play an important role in the development of the state. The Governor expressed hope that Jharkhand will continue progressing and that the people here will advance towards prosperity, happiness, and well-being.
Professor Sanjay explained that this day also marks the birth anniversary of Birsa Munda, revered as a deity in Jharkhand. This day is dedicated to the culture, history, and development of Jharkhand. Various programs are organized throughout the state, including cultural events, rallies, and special government programs.Jharkhand has a total of 24 districts
Historian Dr. S. Mahapatra explained that Jharkhand's Foundation Day highlights the state’s identity and diversity. He added that the name "Jharkhand" is formed by combining two words: "Jhar," which means forest, and "Khand," which means land. Together, Jharkhand means "land of forests."
He mentioned that the Indian elephant is the state animal of Jharkhand, while the koel (cuckoo bird) is the state bird, and Ranchi is the state capital.
Currently, Jharkhand has a total of 24 districts, divided into five divisions. In terms of area, Jharkhand spans approximately 79,716 square kilometers, making it the 15th largest state in India by area.Jharkhand is renowned for its unique waterfalls, hills, wildlife sanctuaries, the Damodar River, and sacred places like Baidyanath Dham, Parasnath, and Rajrappa, which are popular tourist attractions.
Jharkhand is a mineral-rich state with resources like coal, copper ore, mica, iron ore, bauxite, granite stone, uranium, silver, and dolomite. Jharkhand holds around 40 percent of India's total mineral reserves.
0 Comments:
Post a Comment