Advertisement

Advertisement

Sunday, November 3, 2024

झारखंड में 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा, 140 करोड़ से ज्यादा जब्त

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी हैं। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। उनपर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वह शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी के तहत राज्य के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमें से 13,634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं। वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए है। 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया की राज्य में 44,015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनाव में 28,471 और दूसरे चरण में 15,544 सर्विस वोटर हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की तैयारी चल रही है। वहीं वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो जायेगी।
Jharkhand Sees Massive Crackdown Ahead of Elections, 13,634 Licensed Arms Deposited, Over ₹140 Crore Seized
 Ranchi: Chief Electoral Officer Ravi Kumar stated that since the Model Code of Conduct came into effect, over ₹135.70 crores worth of illicit materials and cash have been seized. Additionally, 24 FIRs have been filed for violating the code, and action is being taken.
Regarding arms licensing, Kumar said:

- 16,696 arms licenses are active in the state
- 13,634 arms have been deposited
- 40 licenses suspended
- 487 licenses canceled and deposited
- 1,354 license holders exempt from depositing
Kumar also mentioned:

- 44,015 service voters' transmission process completed
- 28,471 service voters in Phase 1, 15,544 in Phase 2
- Preparations underway for home voting
- Postal voting for voters on election duty to begin November 4

0 Comments:

Post a Comment