Advertisement

Advertisement

Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षा कर्मियों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया। इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
घटना का विवरण:
यह हमला पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि चौकी का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा।

जिम्मेदारी:
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने ली है।

पाकिस्तान में दहशत का माहौल:
पिछले 24 घंटों में अब तक 18 सैनिकों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने आम जनता में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई:
पाकिस्तान की सेना ने बताया कि इस घटना के बाद मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया गया। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।

According to media reports, a suicide bomber rammed an explosives-laden vehicle into a joint check post, killing 12 security personnel in the process.

Details of the incident:
The attack occurred in Pakistan's northwestern Khyber Pakhtunkhwa province. The explosion was so powerful that part of the check post collapsed, causing damage to nearby infrastructure as well.

Claim of Responsibility:
As reported by Dawn, the Hafiz Gul Bahadur armed group has claimed responsibility for the attack.
Widespread panic in Pakistan:
Over the past 24 hours, 18 soldiers have been killed, creating panic across the country. The series of ongoing attacks has instilled fear among the public.

Response by security forces:
The Pakistani army reported that six terrorists were killed in a subsequent encounter. According to the military's media wing, Inter-Services Public Relations (ISPR), the terrorists had attempted to attack a joint check post in the Malikhel area of Bannu district, but security forces effectively thwarted their infiltration attempt.

0 Comments:

Post a Comment