रांची: झारखंड में ठंड दस्तक दे चुकी है। सुबह के समय कोहरा भी छाने लगा है। सुबह-शाम ठंड और दिन में धूप सेहत पर असर डाल सकती है।
शुरुआती ठंड के इस दौर में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 3-4 रोज में तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं छठ पूजा के दौरान भी अच्छी-खासी ठंड हो सकती है। छठ के बाद एकदम से पारा लुढ़कने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के आखिरी तक रात में पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इसके बाद ठिठुरन बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल अभी रात में टेम्परेचर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। आने वाले सप्ताह में सुबह-शाम कोहरा छाये रहने की संभावना है। वहीं बीच में बादल भी छा सकते हैं। लेकिन बारिश नहीं होगी।
Winter has arrived in Jharkhand, with morning fog setting in. The fluctuating temperature, with cold mornings and evenings and warm days, may impact health. According to the Meteorological Department, the temperature is expected to drop by 3-4°C in the next 3-4 days.
During Chhath Puja, the temperature is likely to remain cool. Post-Chhath, a significant drop in temperature is predicted.By the end of November, the nighttime temperature may dip to 10°C, leading to increased chill. Currently, the nighttime temperature hovers around 17°C. In the coming week, morning and evening fog is expected, with occasional cloudy skies. However, no rainfall is predicted."
0 Comments:
Post a Comment