नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे देश के ही नहीं, दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं। फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं। इस सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं जो विदेशों में बसे हैं। ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नवप्रवर्तक हैं। फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है।
मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका शुमार देश के सबसे बड़े कारोबारियों में होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। जियो को लॉन्च करके उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है। देश के डिजिटाइजेशन में भी वृद्धि हुई है। रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर-शोर से काम कर रही है।
फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा, दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डिमन पांचवे पायदान पर हैं। टिम कुक को सूची में छठा स्थान मिला है, वहीं मार्क जुकरबर्ग सातवें और सैम अल्टमैन आठवें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं। मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी ग्यारहवें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं।
New Delhi: Mukesh Ambani has once again proven that he is not only one of the most powerful businessmen in the country but also in the world. Mukesh Ambani is the only Indian to be included in the Fortune Magazine's list of the most powerful businessmen of 2024. In addition to him, six other individuals of Indian origin, who are based abroad, also feature in the list. These individuals are founders, CEOs, and innovators of major businesses. Recently, Fortune published its list of the 100 most powerful people in the business world, where Mukesh Ambani secured the 12th position.
Mukesh Ambani is the owner of the Reliance Group and is considered one of the biggest businessmen in the country. By taking Reliance Industries to new heights, he has carved out a distinct identity. With the launch of Jio, he revolutionized the telecom sector in the country. The country's digitization has also been boosted. The company is also setting new benchmarks in the retail sector. It is actively working in the green energy sector as well.
In the Fortune Most Powerful Businessmen List 2024, in addition to Mukesh Ambani, the world's richest person, Elon Musk, is ranked first, while Jensen Huang, CEO of Nvidia, holds second position. Satya Nadella is in third place, Warren Buffet is in fourth, and Jamie Dimon is in fifth. Tim Cook is in sixth place, Mark Zuckerberg is seventh, and Sam Altman is eighth on the list of the most powerful businessmen. Mary Barra and Sundar Pichai are ranked ninth and tenth, respectively. Just before Mukesh Ambani, Jeff Bezos of Amazon occupies the 11th position.
0 Comments:
Post a Comment