ईचागढ़ सीट से एनडीए गठबंधन के आजसू उम्मीदवार हरेलाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है।
आज हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के बाकारकुड़ी में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसंपर्क किया, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ मेरा जन्मभूमि है, मेरा कर्मभूमि है। ईचागढ़ के जनता का दर्द एक स्थानीय भूमिपुत्र से अधिक कौन समझ सकता है? उन्होंने कहा कि यहां के मिट्टी में पला - बढ़ा हूँ, खेतों में काम किया है। जनता के हर समस्या से परिचित हूँ और हर समस्या का समाधान करने का दृढ़ संकल्प लिया हूँ।
इस अवसर पर जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया, जिसपर हरेलाल महतो लोगों को आश्वासन दिया है कि हमलोग एनडीए की डबल इंजन सरकार बनते ही गांवों की समस्याओं को दूर करेंगे। यहां एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कह दिया कि जनता इस चुनाव में उन्हें विजयी बनाएं, वे कुकडू प्रखंड को ईचागढ़ प्रखंड से जोड़ने वाली बाकारकुड़ी - खोकरो सड़क की नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण करवाएंगे वह भी 100℅ गारंटी का वादा है। हरेलाल महतो के इस वादे से कुकडू प्रखंड के ग्रामीणों में उम्मीद की आशा जाग उठी है वहीं दूसरी ओर हरेलाल महतो के प्रतिद्वंद्वी परेशान हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हरेलाल महतो के इस 100% गारंटी वाले वादे का क्या काट निकाल पाएंगे?
NDA's AJSU candidate Hare Lal Mohato has stunned rival candidates in Ichagarh. During his Parivartan Yatra in Bakarkuri, Kukdu block, he told the large gathering, "Ichagarh is my birthplace and workplace. No one understands the people's pain better than a local son."
- Solve village problems through NDA's double-engine government
- Renovate and strengthen Bakarkuri-Khokro road, connecting Kukdu to Ichagarh blocks with a 100% guarantee
His 100% guarantee promise has sparked hope among villagers, worrying rival candidates.
0 Comments:
Post a Comment