मथुरा: वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में भोजन वितरण के दौरान हादसा हो गया। कर्मचारी का पैर फिसल जाने से गर्म खिचड़ी से भरा भगौना श्रद्धालुओं पर पलट गया जिससे पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं।
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी महिलाओं को आश्रम की एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसीं दो श्रद्धालुओं को तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है।
शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था। श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन तभी खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहे एक कर्मचारी का पैर फिसल गया जिससे गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई।क्या बोले अनिरुद्धाचार्य इस दौरान 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
"Mathura: Accident Occurs During Food Distribution at Gauri Gopal Ashram in Vrindavan. A tragic incident occurred at Gauri Gopal Ashram in Vrindavan, Mathura, during food distribution. A worker carrying a large vessel filled with hot khichdi slipped, causing the contents to spill onto devotees. Ten women from West Bengal suffered burns in the incident.
According to officials, the injured women were rushed to the United District Hospital in the ashram's ambulance. Two severely burned devotees were referred to SN Medical College in Agra.
Chief Medical Superintendent of United District Hospital, Vandana Agarwal, stated that a group of devotees from West Bengal were on a religious tour in Vrindavan. On Friday morning, they arrived at Gauri Gopal Ashram for the daily food distribution. As devotees waited in line for prasad, a worker carrying hot khichdi slipped, causing the accident.
Aniruddhacharya, a representative of the ashram, expressed concern and regret over the incident."
0 Comments:
Post a Comment