Advertisement

Advertisement

Wednesday, October 30, 2024

दीपावली में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस विभाग, सभी जिलों के SP को निर्देश

झारखंड: राज्य में 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है। दीपावली के दौरान बाजारों में खरीदारी के कारण उत्पन्न होने वाली भीड़-भाड़ के मद्देनजर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य निर्देश दिए गए हैं।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात स्पेशल ब्रांच के निर्देशानुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, गश्ती के दौरान भी पुलिस विशेष निगरानी बनाए हुए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपावली के दौरान जुआ और अवैध शराब के अड्डों पर भी पुलिस विशेष नजर रख रही है। ऐसी गतिविधियों की सूचना मिलने पर संबंधित स्थानों पर पुलिस टीमें छापेमारी कर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं।
Jharkhand: The state will celebrate Diwali on October 31. In light of this, the Special Branch at Police Headquarters has issued an alert to all district SPs to ensure security and law and order. Given the crowds likely to gather for shopping during Diwali, special surveillance has been instructed, along with the deployment of police forces at necessary locations.
Additional Police Force Deployed in Crowded Areas
Following instructions from the Special Branch, additional police forces have been deployed in crowded areas. Moreover, the police are maintaining special vigilance during patrols to prevent any untoward incidents.

According to information from police officials, special surveillance is also being maintained over gambling and illegal liquor operations during Diwali. Upon receiving information regarding such activities, police teams are ready to conduct raids at relevant locations to maintain law and order.

0 Comments:

Post a Comment