Advertisement

Advertisement

Tuesday, October 22, 2024

आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की ।

आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की । 

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने हाल ही में आठ दवाओं के ग्यारह अनुसूचित यौगिकों की कीमतों में 50 प्रतिशत इजाफे की मंजूरी दी है। इन आठ आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। उन्होंने पीएम मोदी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। दो पन्नों के पत्र में ममता ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों का कल्याण सर्वोपरि है।
Mamata writes to PM Modi regarding revised prices of essential medicines, urges reconsideration of the decision.

The National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) recently approved a 50 percent price increase for 11 scheduled compounds of eight essential medicines. In response to this price hike, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi. She urged the PM to reconsider this decision. In her two-page letter, Mamata emphasized that the welfare of the citizens is paramount.

0 Comments:

Post a Comment