इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। एक थ्री टेसला MRI मशीन की लागत 17 करोड़ रुपए होगी
झारखंड में अब मरीजों को हाइटेक सुविधा (Hi-Tech Facility) मिलेगी। राज्य के अस्पतालों में लेटेस्ट MRI और City Scan Machine लगाई जाएगी।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। एक थ्री टेसला MRI मशीन (Three Tesla MRI Machine) की लागत 17 करोड़ रुपए होगी। वहीं 256 स्लाइस वाले एक सिटी स्कैन वाली मशीन की कीमत पांच करोड़ रुपए होगी।
सभी मशीनों की खरीद टेंडर के जरीए की जाएगी। संस्थान के प्राचार्य,अधीक्षक, सिविल सर्जन द्वारा क्रय किए गए मशीन उपकरण, उपस्कर, आदि के संचालन, सुख्क्षा एवं रख-रखाद की सुचारू व्यवस्था सुनिश्थित की जाएगी।
० MGM हॉस्पीटल जमशेदपुर
० शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, धनबाद
० शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, हजारीबाग
० फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय, दुमका
० मेदिनी राय चिकित्सा महाविद्यालय
० सदर हॉस्पीटल रांची
The health department has allocated Rs 132 crore to install latest MRI and CT scan machines in various hospitals across Jharkhand. A three-tesla MRI machine will cost Rs 17 crore, while a 256-slice CT scan machine will cost Rs 5 crore. The machines will be purchased through tender.
- MGM Hospital, Jamshedpur
- Shaheed Nirmal Mahto Medical College and Hospital, Dhanbad
- Sheikh Bhikhari Medical College, Hazaribag
- Phulo-Jhano Medical College, Dumka
- Medini Ray Medical College
- Sadar Hospital, Ranchi
0 Comments:
Post a Comment