Advertisement

Advertisement

Wednesday, October 30, 2024

सीबीआई ने प्रधान आयकर आयुक्त सहित पांच को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

बिहार: सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे, तभी यह कार्रवाई की गई थी..
पटना में सीबीआई की टीम ने पटना और धनबाद के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई की टीम ने इस मामले को लेकर 26 अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर करवाई थी..
दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इस संबंध में सीबीआई की टीम ने बताया कि आरोपी तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार को एक व्यक्ति से दस लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार संतोष कुमार पटना आयकर भवन स्थित अपने कार्यालय में 10 लाख रुपये घूस की राशि ले रहे थे। तभी पूर्व से मिले सूचना के आधार पर उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है..
यह हैं आरोपी
उन आरोपियों में तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) संतोष कुमार, गुरपाल सिंह, गुरपाल सिंह (निजी व्यक्ति), राजीव कुमार उर्फ़ चीकू (निजी व्यक्ति), अशोक चौरसिया (निजी व्यक्ति) और डॉ. प्रणय पुरबे (निजी व्यक्ति) शामिल हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम उन आरोपियों से पूछताछ कर रही है..
CBI Arrests 5, Including Principal Income Tax Commissioner, for Taking ₹10 Lakh Bribe
Bihar: CBI Files Chargesheet Against Five, Including Former Principal Income Tax Commissioner
The CBI has filed charges against five individuals, including former Principal Income Tax Commissioner Santosh Kumar, for allegedly accepting a ₹10 lakh bribe. Kumar was arrested for taking the bribe in his office. The CBI registered a case on August 26, 2024.
Accused:

- Santosh Kumar, former Principal Income Tax Commissioner
- Gurpal Singh
- Rajeev Kumar alias Cheeku
- Ashok Chaurasia
- Dr. Pranay Purbe
The CBI is currently investigating and interrogating the accused.

0 Comments:

Post a Comment