झारखंड विधानसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने पोटका से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए अर्जुन मुंडा ने पार्टी का आभार व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 68 में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी को पोटका विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
पोटका विधानसभा सीट पर 3 बार की विधायक रही मेनका सरदार की जगह इस बार अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रण में उतारा है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा इस बार रोटी, बेटी और माटी पर वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के हमले से प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता इस बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है.
डॉ मीरा मुंडा झारखंड के बड़े नेता और प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार केंद्र में मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ली है. मीरा मुंडा 30 वर्ष से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वह राजनीतिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. 1999 से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.
BJP Fields Meera Munda from Potka, Arjun Munda Expresses Gratitude
BJP Names Arjun Munda's Wife Meera Munda as Candidate for Potka Seat in Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has nominated Meera Munda, wife of former Jharkhand Chief Minister Arjun Munda, as its candidate from the Potka assembly seat for the upcoming Jharkhand Assembly elections. Arjun Munda expressed gratitude to the party leadership.
The BJP announced its candidates for 66 out of 68 seats on Saturday. Meera Munda replaces three-time MLA Menka Sardar in Potka. Arjun Munda stated that the BJP is fighting to protect the people's livelihood, daughters, and land from the current government's attacks. He added that the people are determined to oust the incumbent government.
Meera Munda is the wife of Arjun Munda, a three-time Chief Minister and former Union Minister for Tribal Affairs. She holds a Ph.D. from Kolhan University and has been involved in social work for over 30 years. Meera Munda has been a BJP member since 1999.
0 Comments:
Post a Comment