झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत होम वोटिंग और सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कार्यों एवं दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। वहीं, 85 साल से अधिक एवं ऐसे दिव्यांग मतदाता जो घर से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें होम वोटिंग से मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन कार्य की सभी प्रक्रियाएँ काफी महत्वपूर्ण होती हैं, ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाओं को दूर करें ताकि सुगमता पूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराया जा सके। किसी कारण से कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न हों, इसका विशेष ध्यान रखें।
प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण और पैकेटिंग के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान होम वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनिवार्य सेवा से संबंधित कार्यरत कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग जिला मुख्यालय में स्थापित होने वाले सुविधा केंद्रों पर करेंगे।
इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद डॉ. रजनीकांत मिश्रा और अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
A training program for polling personnel appointed for home voting and postal voting at facility centers was organized at the Women’s University, Sidhgoda, as part of the Jharkhand Assembly Elections 2024. On this occasion, District Election Officer Mr. Ananya Mittal addressed the trainees, instructing them to perform their duties and responsibilities honestly and to strictly adhere to the guidelines of the Election Commission. He stated that election duty certificates (EDC) and postal ballots would be provided for absent voters in the category of essential services. Additionally, home voting will be conducted for voters over 85 years of age and those differently-abled voters who wish to vote from home. All election processes are very important; therefore, clarify your doubts during the training to ensure smooth, fair, and transparent voting. Special care should be taken to ensure that no voter is deprived of exercising their voting rights for any reason.
During the training, polling personnel were informed about the procedures for conducting postal voting and maintaining various forms and packaging. They were provided comprehensive information on the process of conducting voting via postal ballots through a PowerPoint presentation. While explaining the process of postal voting at facility centers, it was mentioned that employees working in essential services will exercise their voting rights at the facility centers to be established at the district headquarters.
Present at this event were ADM Law and Order Mr. Aniket Sachan, District Transport Officer Mr. Dhananjay, Executive Magistrate Mr. Mrityunjay Kumar, Executive Officer of the District Council Dr. Rajnikant Mishra, and other master trainers.
0 Comments:
Post a Comment