झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को हो सकती है। झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में एक से दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। 15 नंवबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में इसकी घोषणा कर सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23-24 सितंबर को झारखंड का दौरा कर चुकी है। जबकि टीम 26-27 सितंबर को महाराष्ट्र जाकर भी लौट चुकी है। टीम के दौरे के बाद अबतक 15 दिनों में चुनाव की घोषणा होती रही है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम आठ अक्तूबर को आने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी दिन यहां भी चुनाव की घोषणा हो सकती है।
*22 नवंबर तक हो सकती है मतगणना*
चूंकि दशहरा संपन्न हो चुका है, ऐसे में 14 अक्तूबर को चुनाव की घोषणा की संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए झारखंड सरकार और राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम तय किये हैं। सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी 12 बजे से बुलाई गई है, जबकि इससे पहले नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जाना है। बता दें कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि झारखंड में पांच जनवरी को पूरा होगा। महाराष्ट्र में 22 नवंबर तक मतगणना पूरी करनी होगी। ऐसे में एक साथ चुनाव होने पर झारखंड में भी करीब डेढ़ महीने पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jharkhand Assembly Elections 2024: Announcement Expected Today, Know the Preparations
Ranchi: The announcement of Jharkhand and Maharashtra Assembly elections may be made on Monday. Elections in both states are likely to be held in one or two phases. The voting process is expected to begin after November 15, with counting completing by November 22. The Election Commission of India may make the announcement in Delhi.
The Election Commission team visited Jharkhand on September 23-24 and Maharashtra on September 26-27. Historically, election announcements have been made within 15 days of the team's visit.
With Dussehra celebrations over, the possibility of an election announcement on October 14 is high. The Jharkhand government and political parties have adjusted their schedules accordingly. A cabinet meeting is scheduled for 12 pm on Monday, followed by the distribution of appointment letters.
Maharashtra's government term ends on November 26, while Jharkhand's term ends on January 5. With the counting deadline in Maharashtra being November 22, Jharkhand's election process is likely to conclude a month and a half ahead of schedule."
0 Comments:
Post a Comment