Advertisement

Advertisement

Tuesday, October 8, 2024

न्यू सिदगोड़ा दुर्गा पूजा का शुभारंभ: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जुस्को यूनियन अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना

जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, सिनेमा मैदान में पंचमी के दिन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जुस्को के यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने मां दुर्गा का दर्शन किया। 
इस दौरान कमिटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मान किया। आपको बता दें कि इस वर्ष गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है। अपने संबोधन में दोनों अतिथियों ने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल की सराहना की एवं शहरवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस भव्य पूजा पंडाल में कमिटी के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, राजश्री, राघव सिंह समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
On the day of Panchami at the New Sidgora Durga and Kali Puja Committee, Cinema Ground, Jamshedpur, former MLA Kunal Sarangi and JUSCO Union President Raghunath Pandey visited to offer prayers to Goddess Durga. During this event, committee patron Vikram Sharma honored both guests with bouquets and shawls. 
It is worth noting that this year the pandal has been constructed in the style of the Swaminarayan Temple of Gujarat. In their address, both guests appreciated the grandeur of the Durga Puja pandal and extended their greetings for Durga Puja to the citizens of the city. Present at the grand pandal were the main patron of the committee, Chandragupt Singh, Rajshree, Raghav Singh, and several other dignitaries from the city.

0 Comments:

Post a Comment