Advertisement

Advertisement

Saturday, October 26, 2024

धोनी की झारखंड विधानसभा चुनाव में खास भूमिका, मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल


झारखंड के विधानसभा चुनाव के पोस्टरों में इस बार महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आयेंगे। वो इस चुनाव में खास भूमिका में दिखने वाले हैं।
चुनाव में लोगों से वोट करने की अपील के लिए चुनाव आयोग धोनी की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहता है। उन्होंने इसके लिए धोनी से अपील की थी जो कि माही ने मान ली है. महेंद्र सिंह धोनी मतदाता जागरुकता अभिया का हिस्सा होंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने जागरुकता के लिए फोटो और वीडियो के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी है। माही झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करते हुए नजर आएंगे। चुनाव आयोग के आग्रह को माही ने सहमति दे दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सहमति मिलने के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी। झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी। राज्ये में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। वहीं चुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। इसके साथ ही राज्यआ में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो जाएगा। धोनी सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते हुए नजर आएंगे।
Dhoni to Promote Voter Awareness in Jharkhand Assembly Elections
Former Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni will feature in posters and videos promoting voting awareness during the Jharkhand Assembly elections. The Election Commission approached Dhoni to utilize his popularity to encourage people to vote. Dhoni has agreed to be part of the voter awareness campaign.
Jharkhand's Chief Electoral Officer, K Ravi Kumar, confirmed that Dhoni has given permission for the use of his photos and videos. Dhoni's involvement aims to increase voter turnout.Voting in Jharkhand will take place in two phases: 
November 13 and November 20. The election results will be announced on November 23. The Jharkhand Assembly's term ends on January 5, 2025.Dhoni will appeal to voters through social media and TV to exercise their right to vote."

0 Comments:

Post a Comment