उनके Vlogs और Reels के जरिए उनकी निजी जिंदगी को फैंस के सामने लाने की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली हैअरमान मलिक और उनकी निजी जिंदगी हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है।उनके Vlogs और Reels के जरिए उनकी निजी जिंदगी को फैंस के सामने लाने की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है।
हाल ही में करवा चौथ के Vlog के बाद अब यह चर्चा शुरू हुई कि उन्होंने चौथी शादी कर ली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर करवा चौथ के ब्लॉग में ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर हर कोई अरमान मलिक के चौथी शादी की बातें कर रहा है।सोशल मीडिया मैनेजर लक्ष्य के साथ वीडियो अरमान मलिक की सोशल मीडिया मैनेजर लक्ष्य के हाथ पर मेंहदी में संदीप उर्फ अरमान का नाम लिखा हुआ दिखा। जिससे लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि उन्होंने गुपचुप चौथी शादी कर ली है।
करवा चौथ व्लॉग में भी अरमान मलिक अपनी पत्नियों के लिए तीन तोहफे लाते नजर आए, जिसमें से उन्होंने सिर्फ दो अंगूठियां दीं और तीसरी अलग रख दी। इससे अटकलें तेज हो गईं कि क्या लक्ष्य अरमान की तीसरी पत्नी के रूप में मलिक परिवार के साथ रह रही हैं।हालांकि, यह सब अभी तक सिर्फ अफवाहें हैं, और खुद अरमान मलिक या उनके परिवार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
दो जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स (Netizens) तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”पायल आजकल इतनी दुखी लग रही हैं शायद वे अभी इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं।” जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हांजी संदीप लिखा है हिंदी में… सच मैं भगवान क्या आदमी है ये।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पायल को कितना कुछ सहना पड़ रहा है। मुझे काफी दुख होता है ये देखकर।”दो पत्नियों वाले अरमान मलिक ने गुपचुप रचा ली तीसरी शादी! करवा चौथ के ब्लॉग में हुआ बड़ा खुलासा इस पूरे मामले पर फैंस के बीच मिलेजुले प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ लोग इसे केवल एक मज़ाक या अफवाह मानते हैं, जबकि कुछ इसे सच्चाई मानकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Armaan Malik, who has two wives, secretly got married for the third time! Big revelation in Karva Chauth's vlog
Armaan Malik's personal life has always been a hot topic on social media. His vlogs and reels, which offer glimpses into his personal life, have made him quite popular among fans.
Recently, after the Karva Chauth vlog, rumors began circulating that Armaan has married for the third time. Let’s dive into what happened in the Karva Chauth vlog that made everyone speculate about his third marriage.With his social media manager, Lakshya…
In the video, Lakshya, Armaan Malik's social media manager, was seen with Armaan’s name (Sandeep) written with mehndi on her hand. This led people to speculate that he has secretly married for the fourth time.In the Karva Chauth vlog, Armaan was seen bringing three gifts for his wives. However, he only gave two rings, keeping the third gift aside, which further fueled rumors that Lakshya might be living with the Malik family as his third wife.However, these are just rumors for now, and neither Armaan Malik nor his family has issued any official statement on the matter.Fans’ mixed reactions...
As the video went viral, netizens started commenting in various ways. One user wrote, "Payal looks so sad these days, maybe they’re hiding something.” Another commented, “Yes, it says Sandeep in Hindi... Honestly, what a person this is!” Someone else added, “Payal is enduring so much. It makes me really sad to see this.”
Fans are reacting with mixed emotions to the situation. Some believe it is just a joke or rumor, while others think there might be some truth to it.
0 Comments:
Post a Comment