Advertisement

Advertisement

Tuesday, October 29, 2024

बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश.. लूट के सामान के साथ तीन गिरफ्तार…*

गिरिडीह : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह में मां डिजिटल स्टूडियो, वस्त्रालय सह श्रृंगार स्टोर में हुई लूट के मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटा गया जेवरात में चांदी का पायल, एक अंगूठी, बलिया, सोने का नथिया व मोती का एक माला को तथा लूट की घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद किया गया है. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को देवरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दी.
डीएसपी ने दी जानकारी गिरोह के तीन अपराधी पकड़े गए
गिरिडीह के डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हिरोडीह थाना की पुलिस के द्वारा कांड सख्या 131/ 24 के तहत बाइक चोर सरगना को पकड़ा गया था. पकड़े गए आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी कुमार दास से हुई पूछताछ में जलखरियोडीह में हुई लूट का सुराग मिला. इसके बाद गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ के राजू कुमार दास, कोगड़ी गांव के राजेश दास उर्फ नेपाली एवं जमुआ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरोह का मास्टमांइड सहित दो अपराधी फरार
लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हिरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु कुमार सिन्हा, आरक्षी संतोष यादव, भागीरथ महतो, जितेंद्र ठाकुर, विष्णु कापरी आदि शामिल थे. पकड़े गए अपराधियों में छोटू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है.
*Bike thief gang busted.. Three arrested with looted goods…*

Giridih: Police has arrested three criminals in the case of looting Maa Digital Studio, Vastralaya cum Shringar Store in Jalkhariyodih of Deori police station area of Giridih. The looted jewellery including silver anklet, a ring, ball, gold nose pin and a pearl necklace and a bike used in the looting incident have been recovered from the arrested criminals. Khorimahua SDPO Rajendra Prasad gave the above information by organizing a press conference in Deori police station on Wednesday.
DSP gave information that three criminals of the gang were caught
Giridih DSP Rajendra Prasad said that the bike thief gang leader was caught by the police of Hirodih police station under case number 131/24. Among the arrested accused, Tulsi Kumar Das of Mufassil police station area got clues about the loot in Jalkhariyodih during interrogation. 
 After this, a raid team was formed under the leadership of Inspector Pascal Toppo of Gawaan Zone and three criminals involved in the robbery incident, Raju Kumar Das of Papparwatand of Mufassil police station area, Rajesh Das alias Nepali of Kogri village and Chhotu Singh of Kurumtand village of Jamua police station area were arrested.
Two criminals including the mastermind of the gang absconded
Raids are being conducted to arrest the mastermind of this robbery incident and two criminals.
The team formed to arrest the criminals included Inspector Pascal Toppo, Deori police station in-charge Sonu Kumar Sahu, Jamua police station in-charge Manikant Kumar, Hirodih police station in-charge Dharmendra Kumar Agarwal, Deori police station sub-inspector Rishu Kumar Sinha, constable Santosh Yadav, Bhagirath Mahato, Jitendra Thakur, Vishnu Kapri etc. Among the criminals caught, Chhotu Singh has a criminal history.

0 Comments:

Post a Comment