गांगुडीह,खेलारीसाई, महानती साई आदि क्षेत्र में आयोजित मां लक्ष्मी पूजा में भाजपा नेता गणेश माहली ने शामिल होकर मां के चरणों में माथा टेका पूजा समिति की ओर से भाजपा नेता गणेश माहली, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। माहली ने मां लक्ष्मी को क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। एवं मां लक्ष्मी की प्रसाद भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
He was warmly welcomed by the puja committee, who offered him an ang vastra. BJP District President Uday Pratap Singh Deo was also present.
Mahali partook in the prasad bhandara, along with a large number of villagers and BJP workers.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें