Advertisement

Advertisement

Wednesday, October 16, 2024

खरसावां में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, जय बजरंग एफसी ने मारी बाजी

खरसावां तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत सरगीडीह मैदान में 64 टीमें के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आयोजित इस प्रतियोगिता तेंगे तेंगे एफसी व जय बजरंग एफसी के बीचे खेला गया.
इस रोमांचक मुकाबले में तेंगे तेंगे एफसी को हरा कर जय बजरंग एफसी की टीम विजेता बनी.तीसरे स्थान पर किस्मत एफसी,चौथे स्थान पर परमसाई एफसी,चौथे स्थान पर पिताकलांग एफसी व चौथे स्थान पर बोडादरो एफसी की टीम रही.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे ओर बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेहतर खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,गोलाराम गागराई,रंगबाज बेहरा,दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.
Kharsawan Football Tournament: Jai Bajrang FC Clinches Championship
Kharsawan: A three-day football tournament was organized at Sargidiha ground under Telaidih Panchayat, where 64 teams participated. The final match was played between Tenge Tenge FC and Jai Bajrang FC, with Jai Bajrang FC emerging as the winner. Kismat FC secured third place, Paramsai FC and Pitakalang FC shared fourth place.
At the closing ceremony, local MLA Dashrath Gagarai encouraged players to perform better, stating that rural-level competitions provide opportunities for talent to emerge. He emphasized that the region has ample sporting talent, needing proper platforms. The Hemant Soren government has implemented better sports policies, promoting players' growth.
Prominent attendees included social worker Basanti Gagarai, Golaram Gagarai, Rangbaz Behra, and Dashrath Mahto, among others.

0 Comments:

Post a Comment